बच्चों से अब पढ़ाई का प्रेशर कम करने के लिए अब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिससे बच्चे पढ़ाई से परेशान नहीं होगे
क्या है 5-3-3-4 फार्मूला
1. फाउंडेशन स्टेज – पहले 3 साल आगन बाड़ी मे प्री -स्कूलिंग होगी अगले 2 साल कक्षा एक एवं दो मे स्कूल मे पढ़ेंगे activity आधारित नया पाठ्यक्रम तयार होगा
2. प्रीपरेट्री स्टेज – इसमे कक्षा 3rd – 5th से नए प्रयोग के जरिए साइंस, मैथ, etc. पढ़ाई कारवाई जाएगी
3.Middle stage – इसमे कक्षा 6-8 की कक्षाओं की पढ़ाई होगीं ईन कक्षाओं में विषय आधारित पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा कक्षा 6 से कोशल विकास कोर्स भी शुरु होगा
4 Secondary stage – इसमे कक्षा 9-12 की पढ़ाई दो चरणों में करवाई जाएगी इसमे विषयों का गहन अध्ययन किया जाएगा
पांच अहम पहल
- बोर्ड परीक्षा semester, वार्षिक, और modular होगी ये दो भागों मे भी हो सकती है
- COMMON Entrance exam होगा
- Doctorate college को छोड़कर सभी कॉलेज एक ही नियामक द्बारा संचालित होगे
- M. Phil को खत्म किया जाएगा और पोस्ट ग्रेजुएट मे एक साल के बाद पढ़ाई छोडने का ऑप्शन होगा
- निजी और सार्वजनिक संस्थाओं के लिए साँझा नियम होंगे