
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने नोटिस भेजा है जिसमें लिखा है कि 12th पास छात्रों को scholarship दी जाएगी जिसके आवेदन शुरु हो चुके हैं
कौन कर सकता है आवेदन :-
- जिन विद्यार्थियों ने मार्च – 2020 की परीक्षा दी थी वही Apply कर सकते हैं
- परीक्षा मे 80% या इससे आधिक नंबर होना जरूरी है i
- March – 2020 से पहले के विद्यार्थियों को आवेदन नहीं होगा
कब से start है आवेदन :-
- आवेदन 16/8/2020 से start हो गए हैं
- HBSE की Official site पर उन सब बच्चों की लिस्ट डाल दी गयी है जो आवेदन करने के योग्य हैं
- सबसे पहले लिस्ट मे अपना नाम ढूंढ ले और तभी फॉर्म Apply करे
मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली, द्वारा सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ scholarship के तहत कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट को आवेदन करना होगा