Hssc exam 2020, जल्दी hssc अब exam लेने की तयारी में सरकार ने साफ़ किया कि जल्दी ही 10 नवम्बर के बाद हरियाणा मे 15000 पदों को भरा जाएगा

हरियाणा सरकार जल्द सरकारी विभागों में खाली पड़े पदी को भरेगी। 10 नवंबर के बाद 15 हजार खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभिन्न श्रेणी के इन पदों की भर्ती को से रिक्त पदों का विवरण माँगा है । नौकरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।
आयोग ने सरकारी विभाग से खाली पदों का विवरण माँगा है HSSC के अध्यक्ष ने बताया कि 15 हजार पद जल्दी ही भरे जाएगे
Online भर्ती प्रक्रिया से भ्रष्टाचार पर रोक :-
भारती ने कहा कि अभी तक हुई भर्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। Online भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। QR code और OMR जैसे चीजें लागू होने से कोई उम्मीदवार किसी अन्य की जगह बैठकर पेपर नहीं दे सकता। इससे भर्ती प्रक्रिया स्पष्ट रहती है। CM ML खट्टर ने आने वाले सालों में एक लाख भर्तियों की घोषणा की है। इसके लिए आयोग पुरी तरह से तैयार है
लंबित भर्ती के प्रणाम जल्द निकलेंगे :-
हरियाणा सरकार ने लबित भातौ परिणाम को भी जल्द पौषित करने का निर्णय लिया है। जिन भर्तियों में कोई कानूनी अड़चन नहीं है सिर्फ परिणाम घोषित होना है, उन्हें जल्दी ही पूरा किया जाएगा