स्कूलों में बच्चे हुए कोरोंना संक्रमित, स्कूल खुलते ही बच्चों पर corona का संक्रमण फैल गया है, Rewari के स्कूलों मे करीब 80 बच्चे बीमार हो गए तो उधर झज्जर मे भी बच्चों के बीमार होने की ख़बर आ रहीं हैं

यहां भी अभीकाफी रिपोर्ट आनी बाकी हैं। 2 नवंबर से ही खुले हैं स्कूल: प्रदेश सरकार की ओर से जारी guidelines के अनुसार 2 november से ही 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को नियमित तौर classes खोली गयी
शुरुआती जांच में सामने आया है कि जो स्टूडेंट संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से कुछ को ही खांसी, जुकाम, गला खराब व अन्य symptoms है दूसरे स्टूडेंट में लक्षण नहीं हैं जिसके चलते उनको यह पता नहीं चल पाया कि वह corona की चपेट में आ चुके है.
Corona के नए लक्षण :-
मुख्यतौर पर कोरोना के जो लक्षण पाए गए हैं वह है बुखार, जकाम-खांसी, दस्त आना, दौरा आना, पेट में दर्द होना आदि.
लेकिन हाल ही में यूरोप और america के त्वचा विशेषज्ञों ने corona वायरस के मरीज से जुड़े नए प्रकार के लक्षणों की पहचान की है. इसमें पैर की उंगलियों की रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाती है और पैर की उंगलियों में गंभीर ऐंठन होती है. जिसे कोविड-टोज नाम दिया गया है. लेकिन ऐसे मामले उन्हीं जगहों से आ रहे हैं जहां कोरोना वायरस महामारी की स्थिति गंभीर अवस्था पर पहुंच चुकी है