हरियाणा सरकार का तोहफा, हरियाणा को प्रगति के पथ पर ले जाते हुए हरियाणा सरकार ने MBBS की फीस को बढ़ा कर 53000 से 10 लाख प्रति वर्ष कर दिया है।

Haryana में अब से प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी मे MBBS की वार्षिक फीस 10 लाख रुपये होगी कोई भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी इससे ज्यादा फीस नहीं ले सकती NRI स्टूडेंट के लिए फीस 70 लाख रुपये होगी
पहले प्राइवेट कॉलेज अपने मनमाने तरीके से 70 से 80 लाख रुपये तक फीस वसूला करते थे लेकिन अब फीस आदि गतिविधियां भी हरियाणा निजी मेडिकल संस्थान दाखिला, फीस, रखरखाव एवं शैक्षणिक मानक अधिनियम 2012 के दायरे में रहेगी
सरकारी कॉलेज की फीस 53000 रुपये रहेगी, प्रदेश मे 6 सरकारी कॉलेज है जिनमे फीस की कमेटी पहले ही बनी हुई है अब से जो प्राइवेट कॉलेज मनमाने तरीके से फीस वसूल रहे थे उन पर अब लगाम कस दी है
दूसरे कोर्स की फीस तय :-
BDS = 2.80lakh
BAMS, BHMS = 1.50 lakh
BPT, MMPT, BSC, NURSING = 60000 रुपये
दूसरे राज्यों की तुलना मे हरियाणा मे अभी भी MBBS की ज्यादा फीस h केरल मे 5.50 लाख रुपये प्राइवेट कॉलेज लेते हैं, हरियाणा मे सरकार के नियमों के बाद भी सरकारी और प्राइवेट फीस मे कई गुना तक अन्तर है