आज से शुरु होंगे होंगे स्कूल, 9th से 12th तक के बच्चों की लगेगी नियमित कक्षा सभी स्कूल को खोलने की अनुमती

School मे दो शिफ्ट लगेगी पहली शिफ्ट 10th और 12th के बच्चों की 9 से 11.30 तक लगेगी दूसरी शिफ्ट में 9th और 12th के student आयेगे जिनकी क्लास 12 बजे से 2.30 तक लगेगी
किन बातों का रखना होगा ध्यान :-
- घर से निकलते वक्त परिजनों से अनुमति पत्र हस्ताक्षर के साथ लिखकर लाएं।
2. घर से अपनी पानी की बोतल लेकर चलें।
3. बिना face mask के school आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
4. स्कूल के गेट पर शिक्षक विद्यार्थियों के तापमान की जांच करेंगे।
.5 जिन विद्यार्थी को खासी, जुकाम, बुखार हैं, उन्हें घर पर रहना है। स्कूल में क्लास , library और lab में
दूरी का पालन करना अनिवार्य है।
6 school में class लगाने के अलावा इधर-उधर घूमने या स्कूल के बाद बाजार घूमने की अनुमति नहीं होगी।
7 विद्यार्थी अपना stationary का सामान लेकर आएंगे, कक्षा में एक-दूसरे से सामान मांगने की अनुमति नहीं होगी।
8. कक्षा में आने से पहले भी यहां रखे sanitizer से हाथ साफ़ करेगे
Social media पर 30 नवंबर तक स्कूल बंद रहने की बात गलत अभी निजी स्कूल बंद हो सकते हैं क्योंकि अभिभावकों ने ज़वाब नहीं दिया है दिवाली के बाद खुल सकते सभी क्लास के स्कूल
सभी बच्चों को time बता दिया है हफ्ते मे एक बार स्कूल मे हाजिरी जरूर लगानी होगी केवल 20% अभिभावकों ने स्कूल खोलने की अनुमती दी है बहूत पेरेंट्स ने अभी तक कोई ज़वाब नहीं भेजा है