मेरी फसल मेरा ब्यौरा, हजारों किसानो के गलत खाता नंबर और IFSC कोड के कारण payment नहीं हो पायी अब सभी किसानो को फोन किए जा रहे हैं

किसानों को सौध खातों में पैसा डालने के लिए मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर जल्दबाजी में Account नंबर और Branch का IFSC कोड़ नहीं डाले जाने के कारण बड़ी संख्या में किसानों का भुगतान अटक गया है। इस तरह के किसानों की संख्या पूरे राज्य में 48 हजार लगभग बताई गयी है
किसानो को मिलेगा ब्याज :-
किसानों का पैसा तीन दिनों से ज्यादा अपने पास रखना वाले अड़ती को ब्याज चुकाना होगा |नियमों के हिसाब से किसानों की payment का भुगतान करना अनिवार्य कर दिया गया है। नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।
54 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा की खरीद अभी तक हो चुकी है, जो 15 नवंबर तक 55 से लेकर 56 तक होने की उम्मीद है । बताया गया है कि अभी तक साढ़े नौ हजार करोड़ का भुगतान कर दिया गया है।
Average से ज्यादा फसल लाने पर भी हो रहीं हैं कारवाई 770 किसानो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिन्होंने दर्ज फसल से ज्यादा अनाज लाए हैं