बिहार की जीत पर बोले मोदी, मौत के खेल से वोट नहीं मिलते
बिहार की जीत, मौत के खेल से वोट नहीं मिलते, दीवार पर लिखी इबारत को पड़ लेना
बिहार की जीत, के जश्न मे PM ने कहा कि जीत का मंत्र सिर्फ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है
प्रधानमंत्री ने कहा कि bihar को लोकतंत्र की जमीन कहा जाता है bihar मे विकास कार्यो की जीत हुई है bihar मे गरीब जीता है covid के कठिन दोर मे bihar की जनता ने देश का साथ दिया
तो उधर नीतीश कुमार ने कहा कि जनता मालिक है जनता के सहयोग से मिली जीत पर धन्यवाद करता हू
दूसरी तरफ कॉंग्रेस राहुल गांधी को दुबारा से कॉंग्रेस अध्यक्ष बनाने की तयारी में है दिसम्बर मे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव शुरू होगा अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरु हो चुकी है rahul के नेतृत्व मे पार्टी ने कई राज्यों में जीत दर्ज की है लिहाजा अब corona नियमो मे ढील के बाद पार्टी कार्यसमिति की बैठक मे फैसला लेगी