कोरोना काल में प्रभावित हो रही स्कूली शिक्षा को देखते हुए CBSE ने विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। अब बच्चों को पास होने के लिए 70 marks subject केवल 23 नंबर चाहिए और जो

subject 80 marks के हैं उनमें विद्यार्थियों को पास होने के लिए 26 marks से पास हो जाएंगे। CBSE की और से आगामी वार्षिक परीक्षा के लिए Pattern भी तैयार कर दिया है, जिसे अब स्कूल विद्यार्थियों को बता रहे हैं। बोर्ड परीक्षा फरवरी में होनी प्रस्तावित है। बोर्ड ने सिलेबस कम करने के लिए हर subject में 4 से 5 chapter कम कर दिए हैं
किसमें कितने नंबर जरूरी :-
Total marks. Passing marks
80 marks. 26
70 marks. 23
60 marks. 19
Practical marks :-
30 marks. 09
40 mmarks. 13
20.marks. 04
10वीं और 12वीं practical subject को छोड़कर 20 marks का आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा। विद्यार्थियों को पास होने के लिए आंतरिक मूल्यांकन में 6 marks लाना अनिवार्य होगा। प्रत्येक स्कूल को 12वीं marks pattern की सूची उपलब्ध करवा दी है।
बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन करने के लिए एक formet तयार किया है. यह formet जल्दी ही सभी विद्यालयों के पास भेज दिया जाएगा. सभी विद्यालयों को इस फॉर्मेट पर आंतरिक मूल्यांकन के marks को भरकर भेजना होगा। बोर्ड द्वारा आंतरिक मूल्यांकन को भरने के तरीके को भी जानकारी दे दी जाएगी।