फरीदाबाद में दिन दहाड़े एक लड़की का मर्डर कर दिया परिजन की मांग है कि दोनों आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए जब तक एनकाउंटर नहीं किया जाएगा तब तक दाह संस्कार नहीं किया जाएगा

क्या है पूरा मामला :-
आज दोपहर नीतिका नाम की लड़की अपने exam देकर जेसे ही कॉलेज से बाहर निकली तो दो युवक उसे ज़बरदस्ती गाड़ी मे बिठाने की कोशिश करने लगे लड़की ने दोनों युवकों का जमकर विरोध किया हालांकि उसकी दोस्त ने भी उसकी मदद की लेकिन लड़कों ने बंदूक दिखाकर उसे डरा दिया जब बाद मे बात नहीं बनी तो एक युवक ने लड़की के सिर मे गोली मार दी
अब परिजन सड़क जाम करके बेठे है कि जब तक एनकाउंटर नहीं होता हम शव को नहीं उठाए अब मामला गर्म होता जा रहा है पुलिस प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है
परिजनों ने बताया कि पिछले 2 साल से लड़का लड़की को तंग कर रहा था 2018 मे युवक के खिलाफ FIR भी की गयी थी
वहीं निकिता की मां ने कहा कि मैं बेटी को आग तभी दूंगी जब उसकी हत्या करने वालों का एनकाउंटर हो जाएगा. तब तक आग नहीं दूंगी जब तक एनकाउंटर नहीं हो जाता है. जो मेरी बेटी के साथ हुआ है पुलिस उन आरोपियों को भी सामने खड़ा कर उसका एनकाउंटर करे.